पीलीभीत, जून 17 -- थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम टाह निवासी रीना देवी पत्नी संतराम ने न्यूरिया पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि छह जून को वह अपने घर पर अकेली थी। इस दौरान गांव के आकाश, लखन, भजनलाल, अशोक कुमार ने उसपर घर में घुसकर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गई। जब उसके पति संतराम ने बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उनके सिर पर बंका मार दिया। इससे वह भी घायल हो गए। शोर शराबा होने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...