पीलीभीत, जुलाई 24 -- जहानाबाद। कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के गांव मकरंदपुर में घर के आंगन में सो रहे ग्रामीण का गांव के ही पिता-पुत्रों ने मारपीट करते हुए धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गांव के निवासी जगदीश प्रसाद ने थाना जहानाबाद पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि वह 22 जुलाई को अपने घर के आंगन में सो रहे थे। इस दौरान गांव के ही कालीचरन और उसका पुत्र भानुप्रताप वहां आकर उसके साथ गाली गलौच करने लगा। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की। उसके पुत्र पारस ने बचाने का प्रयास किया तो उनकी भी पिटाई कर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर घायल जगदीश का मेडीकल कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...