सीतामढ़ी, नवम्बर 29 -- सोनबरसा। थाना क्षेत्र की पुरन्दाहा राजबाड़ा पुर्वी पंचायत के वीरता गांव से पश्चिम आम के बगीचा में खून से लथपथ एक युवक का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की पहचान फेंकू पासवान के पुत्र विकास पासवान 27 के रूप में की गयी है। ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार की सुबह शौच के लिए जा रहे लोगों को खेत में शव पर नजर पड़ी। इसके बाद हल्ला हुआ। लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय चौकीदार को दिया। चौकीदार ने थाना को सूचना दी। सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार, सब-इंस्पेक्टर अरुण कुमार, जमादार दिग्विजय सिंह एवं अनु भारती घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की। वहीं शव मिलने की सूचना पर परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे। परिजन ने बताया कि विकास मजदूरी कर परिवार का भरनपोषण करता था। शुक्रवार को व...