गाज़ियाबाद, दिसम्बर 26 -- गाजियाबाद। निडौरी गांव में रहने वाले हामिद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 24 दिसंबर को उनका भाई दिलशाद घर के बाहर था, तभी गांव के जानिसार और कलवा वहां पहुंचे और कहासुनी के बाद धारदार हथियारों से उस पर हमला कर दिया। हमलावरों ने दिलशाद के सिर पर वार किया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। घटना के दौरान दोनों आरोपियों ने गाली-गलौज की और फिर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...