सासाराम, जुलाई 15 -- दिनारा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के परानपुर गांव के समीप एनएच पर स्थित एक होटल में कार्य कर रहे युवक ने विवाद में धारदार हथियार से दूसरे युवक के पैर पर हमला कर दिया। जख्मी युवक करंज निवासी शिवजी सिंह का पुत्र राहुल कुमार बताया जाता है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी युवक को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती करायी। वहीं मौके से होटल संचालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...