बगहा, जून 27 -- मैनाटाड़। इनरवा थाना क्षेत्र के इनरवा बसंतपुर गांव में गुरुवार को असरफ अली (17) को कतिपय युवकों ने तेज धारदार हथियार से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वह बसंतपुर निवासी महमद साबीर का पुत्र है। घटना की पर सूचना मैनाटांड़ थाना की 112 टीम ने घायल युवक को परिजनों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद उसे गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि असरफ इनरवा से बसंतपुर गया हुआ था। वहां दो बाइक से आये चार युवकों ने तेज धारदार हथियार से उस पर हमला कर गंभीर रूप से घायल करते हुए फरार हो गए। परिजनों ने बताया कि पूर्व में खेल के दौरान विवाद हुआ था। प्रभारी थानाध्यक्ष अमित कुमार पाल ने बताया कि जख्मी का इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...