प्रयागराज, दिसम्बर 16 -- हनुमानगंज, हिन्दुस्तान संवाद। सरायइनायत थाना क्षेत्र के सरायनुरुद्दीनपुर गांव में सोमवार रात जमीन के पुराने विवाद में कुछ लोगों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। घायल युवक के सिर पर गहरे घाव के चलते सीएचसी कोटवा एट बनी से स्वरूपरानी अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां युवक की हालत नाजुक बनी है। पीड़ित के भा‌ई ने थाने में तहरीर दी है। लाल बहादुर बिंद का 30 वर्षीय पुत्र कन्ह‌ई बिंद घर में सोया था। आरोप है कि पड़ोस के कुछ लोगों ने बात करने के बहाने दरवाजा खुलवाया और ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी व चाकू से कन्ह‌ई पर हमला कर दिया। पत्नी ने शोर मचाया तो हमलावर भाग निकले। घायल के भाई गुड्डू ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...