कन्नौज, मई 26 -- कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव बहापुर में रंजिश को लेकर धारदार हथियार से युवक को लहूलुहान कर दिया। मामले में पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस में घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। गांव बहापुर निवासी रेनू पत्नी लखन सिंह ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर आते हुए बताया कि 20 मई की देर शाम उसका पुत्र जय दरवाजे पर लगे सरकारी फ्रीजर में पानी पी रहा था। तभी पहले से घात लगाए गांव के ही संजीव पुत्र रघुवर दयाल एवं उसकी पत्नी सुनीता ने जमीनी रंजिश को लेकर उसे गाली गलौज शुरू कर दिया। विरोध करने पर इन लोगों ने धारदार हथियार से जय पर हमला बोल दिया। कुल्हाड़ी से जय के पैर पर कई प्रहार किये। जिससे उसका पैर गंभीर रूप से घायल हो गया। चीख पुकार सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों को आता देख हमलावर ज...