बुलंदशहर, अक्टूबर 14 -- बुलंदशहर। ककोड़ कोतवाली क्षेत्र के गांव अलौदा जागीर में युवक की धारदार हथियार से नृशंस हत्या कर दी गई। गुस्साए परिजनों और अन्य लोगों ने कार्रवाई की मांग और आर्थिक सहायता को लेकर चाचूरा-कासना मार्ग पर जाम लगाकर हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंचे अफसरों के आश्वासन पर ग्रामीणों ने करीब एक घंटे बाद जाम खोला। मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली के गांव अलौदा जागीर में संजय गौड़ उर्फ मोनू (25वर्ष) पुत्र धीरज सिंह परिवार के साथ रहता था। युवक की पत्नी पूजा ने बताया कि रविवार शाम गांव का कृष्ण पुत्र ज्ञानचंद उर्फ ज्ञानी सिंह व कुछ अज्ञात लोग पति को घर से बुलाकर ले गए। जब वह काफी देर तक वापस नहीं आए तो कॉल की, लेकिन बात नहीं हो सकी। इसके बाद परिजनों ने संजय की तलाश शुरू की...