पूर्णिया, सितम्बर 29 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवादाता। सदर थाना के बसंतबाग में धारदार हथियार से एक 23 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई। हत्या के कारणों का अब तक स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है। परन्तु चर्चा है कि युवक का पड़ोसी के साथ कहा सुनी हुई। आवेश में पड़ोसी ने उसकी हत्या कर दी। मृतक की पहचान 24 वर्षीय चंदा मरांडी उर्फ राजा मरांडी के रूप में हुई है। वह सदर थाना के बसंतबाग का रहने वाला था। युवक पूर्णिया सिटी में मछली गद्दी में काम करता था। बताया जा रहा है कि युवक दिन के करीब 11 बजे अपने एक पड़ोसी के घर गया था। परिजनों को युवक की मौत खबर मिली तो पड़ोसी गए। वहां पहुंचने पर चंदा की लहूलुहान लाश परिजनों को मिली। घटना के बाद पड़ोसी घर छोड़कर फरार हो गया। सदर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया...