जामताड़ा, अगस्त 11 -- थाना क्षेत्र के महुलबना गांव में रहने वाली एक महिला ने सोमवार को अपने घर के सामने किसी धारदार हथियार से अपने खुद के गले को रेत डाला। महिला की पहचान चांदमुनी हांसदा 32 वर्ष के रूप में हुई है। महिला को लहूलुहान अवस्था में देख पड़ोसियों ने एक निजी वाहन से इलाज के लिए जामताड़ा सदर अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर पुलिस पहुंची और घायल महिला के परिजनों से पूछताछ की। बताया जाता है कि तीन दिन पूर्व महिला ने सदर अस्पताल में एक नवजात बच्चे को जन्म दिया था। महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...