मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 7 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जैतपुर थाना क्षेत्र की रूपौली पंचायत के हरिहरपुर गांव में मंगलवार सुबह एक सात वर्षीय बच्चे पर धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल बच्चे की पहचान हरिहरपुर निवासी रामकृष्ण के पुत्र शुभम कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, शुभम मंगलवार सुबह ट्यूशन पढ़कर घर लौटा था। इसी दौरान पड़ोस का एक बच्चा उसके घर आया और दोनों साथ में बाहर चले गए। कुछ देर बाद घर से करीब ढाई सौ मीटर दूर नहर के पास शुभम के रोने और चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े तो देखा कि शुभम की गर्दन पर धारदार हथियार से वार किया गया था। घायल अवस्था में शुभम रोते हुए घर की ओर भागते हुए जा रहा था। परिजनों ने तत्काल उसे इलाज के लिए सीएचसी सरैया पहुंचाया, जहां प...