बलिया, नवम्बर 19 -- मनियर, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के बड़सरी जागीर गांव में एक युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। उसका शव बुधवार की सुबह गांव के बाहर नहर मार्ग पर खून से लथपथ मिला। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने मृतक के सगे भाई, ग्राम प्रधान तथा प्रधान के भाई के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इलाके के बड़सरी जागीर गांव के लोग सुबह शौच आदि के लिए निकले तो उनकी नजर गांव के पास लोहटा-भागीपुर नहर मार्ग पर सड़क किनारे खून से लथपथ युवक के शव पर पड़ी। उसकी पहचान गांव के ही रहने वाले 35 वर्षीय चंदन सिंह उर्फ बाबू के रुप में हुई। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो युवक की गर्दन क...