बिजनौर, नवम्बर 17 -- कई दिन से लापता तिसोतरा निवासी सौरभ के अपने ही गन्ने के खेत में पड़े मिले शव को देखकर ग्रामीण और प्रशासन गुलदार के हमले की आशंका जता रहा था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में धारदार हथियार से सौरभ की हत्या की पुष्टि हुई है। इसी के साथ सभी की आंखें खुली रह गईं। नजीबाबाद क्षेत्राधिकारी नितेश प्रताप सिंह ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि की है। नांगल क्षेत्र के गांव तिसोतरा निवासी सुभाष तोमर का पुत्र सौरभ तोमर उम्र 30 वर्ष तीन दिन से घर से लापता था। जिसके संबंध में परिजनों ने शुक्रवार देर रात नांगल थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। शनिवार को सौरभ का शव उसके गन्ने के खेत में पड़ा मिला। शव मिलने की सूचना से गांव में हड़कंप मच गया और सौरभ के घर में कोहराम मच गया‌। लेकिन गुमशुदगी दर्ज होने के बावजूद पुलिस को सौरभ का शव मि...