हरदोई, सितम्बर 2 -- हरदोई। हरदोई बिलग्राम रोड पर एक गेस्ट हाउस के पास बख्तावर पुरवा के सामने ई-रिक्शा चालक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज वारदात की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों के हंगामा करने के दौरान रोड पर जाम लग गया। वो हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। गुरुगुज्जा पुरवा निवासी 20 वर्षीय अंशुल यादव ई-रिक्शा चलाता था। पिता अहिबरन की 10 साल पहले मौत हो चुकी है। अब अंशुल अपने बड़े भाई अनुज, भाभी, बहन व मां के साथ शहर के मोहल्ला राधा नगर में अपने निजी मकान में रहता था। मंगलवार की शाम को बिलग्राम चुंगी से बिलग्राम रोड पर जा रहा था। चुंगी से ही कुछ लोग उसके ई-रिक्शा पर सवार हुए। रास्ते में एक गेस्ट हाउस के पास बख्तावर पुरवा के सामने ई-रिक्शा पर सवार हमलावरों ने अंशुल पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। । वारद...