पीलीभीत, जून 23 -- जहानाबाद। कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के गांव निजामडांडी निवासी शंकरलाल ने जहानाबाद पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि गांव के सोनू ने रास्ते में अवैध रूप से शौचालय बना रखा है। उसके घर का पानी भी बंद कर रखा है। 22 जून को जब उसने सोनू से शौचालय को हटाने और उसके घर की पानी सप्लाई चालू करने को कहातो आरोपी ने गाली गलौच करते हुए उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दी। धारदार हथियार से हमला करके उसको घायल कर दिया। आरोपी ने जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित की तहरीर पर जहानाबाद पुलिस ने सीएचसी में घायल का मेडीकल कराया है। प्रभारी निरीक्षक जहानाबाद मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...