मुरादाबाद, सितम्बर 30 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव मल्लपुर सिधारी में धारदार हथियारों से हमला बोलकर घायल कर दिया। इस मामले में तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। मल्लपुर सिधारी की हरदेई पत्नी भगवान दास ने मुकदमा दर्ज कराया कि 29 सितंबर को रात करीब 10 बजे वह तथा उसके पति भगवान दास घर पर ही थे। तभी उनका कुत्ता पड़ोस के कल्याण सिंह की छत पर भौंकता हुआ चला गया। इस बात को लेकर उन्होंने गाली देनी शुरू कर दी, जब गाली देने से मना किया तो कल्याण सिंह पुत्र रामलाल, विक्रम पुत्र कल्याण में उनके पति भगवान दास पर धारदार हथियार से सिर पर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया,।जिससे उसके पति गंभीर रूप से घायल हो गए, बाद में वह धमकी देकर चले गया। तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...