रुद्रपुर, सितम्बर 23 -- पंतनगर। नगला गोलगेट क्षेत्र में रविवार शाम दो गुटों में विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। तहरीर के अनुसार धनुज यादव, मनोज यादव व उनके साथियों ने धारदार हथियारों, रॉड और लाठियों से हमला कर हरिओम व उसके साथियों को बुरी तरह घायल कर दिया। हमले में प्रेम गुप्ता के सिर पर गहरी चोट आई, छह टांके लगे और रितेश सिंह की पीठ पर धारदार वार से गंभीर चोट पहुंची। डॉक्टरों ने प्रेम गुप्ता को हायर सेंटर रेफर किया है। बीच-बचाव करने आए नौसे अली व अमित कुमार पर भी हमला किया गया। व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी नंदन सिंह रावत ने कहा तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...