हापुड़, अगस्त 19 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बनखंड़ा में कुछ आरोपियों ने धारदार हथियार व लाठी-डंडों से हमला कर चचेरे भाईयों को घायल कर दिया। पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस में दी तहरीर के अनुसार गांव बनखंड़ा निवासी अभिषेक ने बताया कि रविवार को उसके परिवार के सदस्य बाबा जाहरवीर का भंडारा कर रहे थे। पीड़ित शाम के करीब छह बजे अपने चचेरे भाई करण के साथ खाने देने जा रहा था। रास्ते में गांव के तीन लोगों ने उन्हें रोक लिया। रोकने का कारण पूछने पर आरोपियों ने उनके साथ गाली गलौज कर अभद्रता कर दी। विरोध करने पर धारदार हथियार व लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में पीड़ित के सिर में गंभीर चोट लगी। वहीं, करण भी घायल हो गया। विवाद होता देखकर आसपास ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जिन्हें आता देखकर आरोपित जातिसूचक श...