बुलंदशहर, जुलाई 3 -- धारदार हथियारों व लाठी-डंडों से लैस होकर युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने एक दिन पहले ही पीड़ित युवक को फोन कर जान से मारने की धमकी दी थी। घायल के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद और तीन-चार अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। कोतवाली देहात की नई मंडी चौकी के गांव उटरावली निवासी बनी सिंह पुत्र खुशीराम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 29 जून 2025 को उसके पुत्र हरेन्द्र के मोबाइल नंबर पर गांव के ही संजू पुत्र परम की कॉल आई। संजू ने अपने नंबर के अलावा अन्य नंबरों से भी कॉल कर उसके पुत्र के साथ गाली-गलौज की और एक-दो दिन में जान से मारने की धमकी दी। 30 जून को उसका पुत्र हरेन्द्र व तेजपाल पुत्र थान सिंह, कुनाल पुत्र रघुनाथ सिंह किसी काम से बुलंदशहर की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह छत्रपति शिवाजी स्कूल क...