श्रावस्ती, जनवरी 31 -- फ्लैग-गांव से कुछ दूर नहर किनारे होटल संचालित करता था युवक, रात में घर नहीं पहुंचा तो युवक की तलाश कर रहे थे परिजन हत्या -हत्या कर गांव के बाहर बाग में फेंका शव -पुरानी रंजिश में आठ लोगों पर हत्या का आरोप गिरंटबाजार, रतनापुर, संवाददाता। गुरुवार की रात एक युवक की धारदार हथियार से नृशंस हत्या कर दी गई। सुबह युवक की लाश गांव के बाहर बाग से बरामद हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों ने नामजद तहरीर देकर आठ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया। हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत फुलवरिया शाहपुर के मजरा भेसड़ी निवासी राजा बाबू (30) पुत्र तेजराम की रक्त रंजिश लाश शुक्रवार सुबह भेसड़ी गांव के बाहर स्थित बाग में पाई गई। युवक जमुनहा बहराइच मार्ग पर भेसड़ी नहर पुल के पास होटल ...