धनबाद, नवम्बर 20 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। अपराधियों ने ईस्ट बसुरिया ओपी के धारजोरी बस्ती में मंडल मटन शॉप के गोदाम से 21 बकरों की चोरी कर ली। दुकान भूली कॉलोनी में है। घटना के संबंध में भुक्तभोगी नारायण मंडल ने बताया कि वह फिलहाल कानपुर में हैं। उनके गोदाम की चहारदीवारी फांदकर अपराधियों ने 21 बकरे चुरा लिए। इनकी कीमत लगभग ढाई लाख रुपए हैं। गोदाम में दो स्टाफ भी सोए हुए थे। घटना की मौखिक सूचना ईस्ट बसुरिया ओपी पुलिस को दे दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...