पिथौरागढ़, दिसम्बर 3 -- धारचूला। चौदास घाटी के सिरखा गांव में कुमाऊं स्काउट्स के ओर से चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। बुधवार को आयोजित शिविर के दौरान टीम ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाईयां वितरित की। बताया शिविर के दौरान 133 लोगों की जांच की गई। इस दौरान लोगों को स्वास्थ्य संबंधी अन्य परामर्श भी दिए गए। स्थानीय लोगों ने कहा कि कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद भी भारतीय सेना सीमांत क्षेत्र में शिविर लगाकर लोगों को राहत पहुंचा रही है। बताया ऐसे शिविर सेना और नागरिकों के बीच विश्वास व सहयोग को सुदृढ़ करने का काम करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...