पिथौरागढ़, मई 3 -- नगर में दिव्य ज्योति जागृति संस्थान ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तथा विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्रों के साथ मिलकर नगर में जन जागरूकता रैली निकाली। रैली का शुभारंभ नगरपालिका अध्यक्ष शशि थापा व पूर्व ब्लाक प्रमुख राधा बिष्ट ने किया। संस्थान के प्रभा दीदी ने कहा कि नशा शान नहीं नाश का दूसरा नाम है। उन्होंने कहा युवा समाज की रीड़ की हड्डी हैं। अगर युवा ही नशे की लत में पड़ गया तो देश का भविष्य भी सुरक्षित नहीं होगा। जीवन में सही दिशा प्राप्त होने पर ही दशा को सुधारा जा सकता है। उन्होंने जन जागृति अभियान के साथ जीवन में कभी भी नशा नहीं करने की प्रतिज्ञा भी दिलाई। इस दौरान स्कूली छात्र,स्थानीय जनप्रतिनिधि व संस्थान से जुड़े लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...