पिथौरागढ़, मई 26 -- धारचूला। शांतिकुंज हरिद्वार से ज्योति कलश यात्रा धारचूला पहुंची । यहां स्थानीय लोगों ने यात्रा का स्वागत किया। यात्रा के प्रभारी दिनेश मैखुरी ने बताया कि यात्रा 6 जिलों से भ्रमण करते हुए यहां पहुंची है। उन्होंने बताया कि 2026 में होने वाले शताब्दी समारोह की तैयारियां तेज हो गई हैं। श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा प्रज्वलित अखंड ज्योति एवं परम माता भगवती देवी शर्मा का शताब्दी समारोह पूरे देश भर में मनाया जाना है।जिसकी तैयारियां चल रही हैं। उन्होंने कहा कि धारचूला ग्वालगांव में मनोज महर के निवास स्थान पर गायत्री महायज्ञ का आयोजन हुआ। जिसमें पूरे देश की सुख समृद्धि और शांति की कामना की गई। उन्होंने कहा कि गायत्री परिवार का लक्ष्य मनुष्यों में देवत्व का उदय और धरती पर स्वर्ग का अवतरण का लक्ष्य है। उसको जीवन में उतारने के लिए आ...