वाराणसी, नवम्बर 23 -- वाराणसी। अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर के शिखर पर ध्‍वजारोहण से पहले रविवार की सुबह काशी विश्वनाथ धाम में रामनाम की गूंज रही। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने बताया कि 25 नवंबर को देश में विवाह पंचमी का पर्व मनाया जाएगा और उसी दिन राममंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा फहराई जाएगी। इसे लेकर रविवार को विश्वनाथ धाम में महिलाएं-पुरुषों ने श्रीराम नाम का जाप किया। इस दौरान भजन और जयकारे लगे। आयोजन में शगुन पांडेय, तारा त्रिपाठी, स्तुति त्रिपाठी, हिमांशु सिंह, सुजीत प्रजापति, रौनक सिंह, रौशन केशरी, सूरज यादव, विक्की चंद्रवंशी सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...