वाराणसी, जुलाई 4 -- वाराणसी, संवाददाता। स्वामी नारायणानंद तीर्थ वेद विद्यालय की ओर से श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर परिसर स्थित नंदी हॉल में वेद पारायण किया गया। पारायण में देश के विभिन्न राज्यों से पधारे 55 आचार्यगणों ने वैदिक मंत्रों का सस्वर पाठ किया। पारायण के माध्यम से सनातन संस्कृति की समृद्ध विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाने तथा श्रुति स्मृति परंपरा को जीवंत बनाए रखने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम संयोजक पं. चल्ला सुब्बाराव, पं.चल्ला अन्नपूर्णा प्रसाद, पं. के. वेंकटरमण घनपाठी और अमित पांडेय रहे। मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. विश्वभूषण ने सभी विद्वानों को अंगवस्त्रम एवं रुद्राक्ष की माला भेंट कर सम्मानित किया। न्यास की ओर से वेदपाठियों को दक्षिणा भी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...