वाराणसी, दिसम्बर 29 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। नए साल पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक के लिए यातायात डायवर्जन प्लान जारी किया है। एडीसीपी ट्रैफिक अंशुमान मिश्रा ने बताया कि भीड़ बढ़ने की स्थिति में अतिरिक्त प्रतिबंध लगाए जाएंगे। मंदिर क्षेत्र और गोदौलिया की ओर वाहनों का पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने बताया कि भीड़ बढ़ने पर जगतगंज से लहुराबीर की ओर सभी प्रकार के चार पहिया वाहनों को रोककर चौकाघाट लकड़ी मंडी अथवा तेलियाबाग की ओर डायवर्ट किया जाएगा। गोलगड्डा से सभी तरह के वाहनों को राजघाट की ओर भेजा जाएगा। विश्वेश्वरगंज से वाहन गोलगड्डा की ओर तथा भेलूपुर से सोनारपुरा की ओर नहीं जा सकेंगे, इन्हें ब्रॉडवे होटल की ओर डायवर्ट किया जाएगा। इसी तरह भीड़ अधिक होने पर ब्रॉडवे होटल से अग्रवाल तिराहा की ओर वा...