वाराणसी, दिसम्बर 31 -- वाराणसी। नववर्ष पर श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने मंगलवार को काशी विश्वनाथ मंदिर क्षेत्र, घाटों और गोदौलिया चौराहे का भ्रमण किया। उन्होंने सुरक्षा, यातायात एवं भीड़ प्रबंधन की गहन समीक्षा की। सीपी ने बताया कि रोज चार से पांच लाख श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए विश्वनाथ धाम और आसपास अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है। इनमें पुलिस के 200 जवान, पीएसी कंपनियों, सघन निगरानी, बैरिकेडिंग एवं सुव्यवस्थित कतार प्रणाली लागू की गई है। मैदागिन से गोदौलिया तक नो-व्हीकल जोन घोषित कर केवल पैदल आवागमन की अनुमति दी गई है। पुलिस वाहनों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। माघ मेले की संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए महाकुंभ तर्ज पर तैयार व्यवस्थाएं लागू की जा रही हैं। सीपी ने बताया कि गंगाघाटों पर नावों की ओव...