रुद्रपुर, अगस्त 1 -- रुद्रपुर, संवाददाता। पूर्व पार्षद और भाजपा नेता सुरेश गौरी ने फुलसुंगा स्थित अपने कार्यालय में धामी सेना संगठन का गठन किया। भाजपा नेता तरुण पंत को धामी सेना का संयोजक बनाया गया है। सुरेश गौरी ने कहा कि धामी सेना का मुख्य उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग-विशेषकर युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि आज भी कई लोग पेंशन, बीपीएल राशन कार्ड, रोजगार, आयुष्मान कार्ड, निशुल्क शिक्षा और अन्य सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हैं और सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। कार्यक्रम संयोजक तरुण पंत ने कहा कि धामी सेना का उद्देश्य मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जनहितकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना और सरकार एवं जनता के बीच सेतु का कार्य करना है। वहां मौजूद लोगों ने धामी सेना के गठन पर सुरेश ग...