बिजनौर, सितम्बर 15 -- नगीना लोस सांसद चंद्रशेखर आज़ाद के प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र के कई कब्रिस्तान और सार्वजनिक स्थान हाई मास्ट लाइटों की रोशनी से जगमगाने जा रहे हैं। सांसद ने अपनी निधि से कुल 32 हाई मास्ट लाइटें लगवाने की स्वीकृति दी है। रविवार को धामपुर के अंसारियान, धोबियान, मुगल पठान तथा मनीहारान स्थित कब्रिस्तानों पर हाई मास्ट लाइट लगाने का कार्य शुरू किया गया। इसके अलावा सुहागपुर धर्मशाला चौक एवं सुहागपुर बंदे के पास भी हाई मास्ट लाइटें लगाई जाएंगी। सांसद प्रतिनिधि विवेक सेन ने स्थानीय लोगों की मौजूदगी में पहली हाई मास्ट लाइट लगवाकर इस कार्य की शुरुआत कराई। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में विधानसभा के अन्य हिस्सों में भी ऐसी सुविधा उपलब्ध होगी। कब्रिस्तान और अन्य अंधेरे क्षेत्रों में अब रोशनी फैलने से लोगों को काफी राहत मिलेगी...