उरई, नवम्बर 11 -- माधोगढ़, संवाददाता। कमसेरा-बंगरा रोड पर मंगलवार की सुबह धान से भरी लोडर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में तीन किसान घायल हो गए। जबकि सड़क पर धान की बोरियां बिखर जाने से राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई। माधौगढ़ तहसील के ग्राम बंगरा निवासी किसान रामौवतार अपने दो साथियों के साथ लोडर में धान भरकर जालौन मंडी बेचने जा रहे थे। जैसे ही लोडर कमसेरा-बंगरा रोड पर अचानक वाहन का संतुलन बिगड़ा और वह सड़क किनारे पलट गई। जिससे लोडर में भरी धान की बोरियां सड़क पर फैल गईं। आवाज़ सुनकर आसपास के ग्रामीण और राहगीर मौके पर पहुंचे और तुरंत राहत कार्य में जुट गए। उन्होंने तीनों घायलों को वाहन से बाहर निकालकर जालौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त लो...