अलीगढ़, अक्टूबर 10 -- हरदुआगंज / जलाली। थाना क्षेत्र के भोजपुर गांव के लवकुश का आरोप है कि उनके दरवाजे के आगे विपक्षी ने धान डाल रखे थे जिससे रास्ता बंद हो गया था, इसको लेकर जब उन्होंने शिकायत की तो विपक्षियों के लड़कों ने गाली गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। लवकुश का आरोप है कि बचाने आए बेटे सनी को विपक्षी और उनके चार बेटों ने पकड़कर फावड़े से जान से मारने की कोशिश की, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को हरदुआगंज सीएचसी भेजा जहां से सनी को दीनदयाल अस्पताल भेजा गया, हालत बिगड़ने पर उसे मेडिकल रैफर किया गया है। थाना पुलिस के अनुसार झगड़े में दोनों पक्षों से तहरीर मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...