झांसी, नवम्बर 18 -- कस्बा चिरगांव में जाम आम हो गया है। गल्ला मंडी सड़क पर धान से लदे खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से सड़क ब्लॉक कर दी है। जिससे मंगलवार को तगड़ा जाम लगा। दूर-दूर तक वाहनों की कतारें लग गई हैं। इसमें स्कूली वाहन भी फंस गए। जिससे बच्चे परेशान हो गए। क्षेत्रवासियों के अनुसार कस्बा चिरगांव में जाम की समस्या दिन-प्रतिदिन गंभीर रूप लेती जा रही है। लेकिन इसका हल नहीं निकल सका है। नगर पालिका कोई ठोस कार्रवाई अमल में नहीं ला रही है। हालात यह है कि गल्ला मंडी के आसपास ट्रैक्टर-ट्रॉलियों का अवैध खड़े कर दिए जाते हैं। जिससे सड़क सिकुड गई है। इसका नतीजा यह हो रहा है कि हर रोज जाम लगता है। मंगलवार को दोपहर 1 से 2 बजे के बीच जब स्कूल की छुट्टियां होते ही स्थिति और विकट हो गई। काफी दूर तक जाम लग गया। लोगों ने बताया कि रोड के दोनों किनारों पर लगी सब...