गिरडीह, अगस्त 4 -- बिरनी। प्रखंड झरखी गांव में धान लगाने को लेकर हुए विवाद में रविवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी जिसमें एक पक्ष से 9 लोग तो दूसरे पक्ष से 2 लोग घायल हो गए। जानकारी देते हुए कुशल महतो ने बताया कि रविवार सुबह अपने खेत में धान का बिचड़ा छिंट रहे थे। साथ ही महिलाएं धान का रोप रही थी। तभी अबुल अंसारी अपने साथ 8-10 लोगों को लेकर आया और कहने लगा यह मेरी जमीन है। इसमें तुम धान कैसे लगा रहे हो। मैंने इसका विरोध किया कि यह मेरी जमीन है। मैं 70 वर्षों से खेती करता आ रहा हूं तो आज अचानक तेरी जमीन कैसे हो गयी। इतना कहते ही सभी लोग मारपीट पर उतारू हो गए। उनके लोगों ने लगभग 30 डिसमिल जमीन पर रोपा हुआ धान उखाड़ कर फेंक दिया। इसके अलावा अयूब अंसारी ने मेरी बहू संजू कुमारी को खेत के कीचड़ में उठाकर पटक दिया और लात मुक्का से पेट में ...