पिथौरागढ़, सितम्बर 28 -- पिथौरागढ़। गंगोलीहाट के सिमलकोट क्षेत्र में धान में फंफूद जनित रोग फॉल्स स्मट और करनाल बंट लगने से लोग परेशान हैं। सिमलकोट के पंचायत घर में कोटगाड़ी माता एफपीओ की बैठक हुई। बैठक में महिला किसानों ने बताया कि धान में फफूंद जनित रोग और अन्य फसलें भी पीली पड़ रही हैं। जंगली जानवर बची फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। जंगली जानवरों से फसलों को बचाने के लिए उन्हें रात को जगना पड़ रहा है। सीईओ रक्षित कोठ्यारी ने बताया कि रोग व जंगली जानवरों से फसलों को बचाने के लिए पूरे प्रयास किए जाऐंगे। इस दौरान अध्यक्ष कमला धानिक,पुष्पा धानिक,नंदीश रावल सहित अन्य महिलाएं मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...