शाहजहांपुर, नवम्बर 15 -- फोटो 23- जलालाबाद रोड पर ट्रक पलटने से एक लेन का ट्रेफिक बाधित हो गया। मीरानपुर कटरा। जलालाबाद रोड पर छुट्टा पशुओं से बचने के प्रयास में धान से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। दिन भर एक लेन पर यातायात ठप्प रहा। बरेली के गांव मुड़िया हाफिज थाना भोजीपुरा निवासी चालक नसीम ट्रक में इटावा से धान लेकर धौरा टांडा पीलीभीत जा रहा था। सुबह तड़के जलालाबाद रोड पर फील़नगर मोड़ के पास अचानक छुट्टा गौवंशीय पशु सड़क पर आ गए। पशुओं को बचाने के प्रयास में ट्रक अनियंत्रित हो गया। डिवाइडर को पार कर ट्रक दूसरी लेन में पलट गया। ट्रक और धान की बोरियों से सड़क की एक लेन बाधित हो गई। दिन भर एक लेन से दोनों तरफ का ट्रैफिक पास हुआ। सांयकाल धान और ट्रक हटने के बाद बंद लेन पर ट्रैफिक सुचारू हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...