संभल, अक्टूबर 3 -- संभल। तीन दिन पहले जुनावई क्षेत्र में हुई तेज बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। खेतों में लहलहा रही धान की फसल देखते ही देखते पानी में समा गई। फसल बर्बादी की खबर मिलते ही कृषि विभाग हरकत में आया और बीमा कंपनी व राजस्व विभाग की टीमों के साथ मिलकर क्षेत्र में सर्वे का काम शुरू करवा दिया है। खेत-खेत जाकर नुकसान का आकलन किया जा रहा है, ताकि प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाया जा सके। कृषि अधिकारी का कहना है कि सर्वे के आंकड़े जल्द बीमा कंपनी को सौंपे जाएंगे, ताकि राहत कार्य तेज़ी से शुरू हो सके। इधर चंदौसी क्षेत्र में भी गुरुवार को झमाझम बारिश हुई। वहां भी कई इलाकों में पानी भरने की शिकायतें आई हैं। विभाग ने संकेत दिए हैं कि यदि वहां भी फसलों को नुकसान होता है, तो सर्वे की प्रक्रिया तुरंत शुरू कर दी जाएगी।

हिंदी हि...