मिर्जापुर, दिसम्बर 29 -- जिगना। स्थानीय थाना क्षेत्र के कोलेपुर गाँव में 25 बोरी धान चुराने वाले दो चोर को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना में प्रयुक्त ई-रिक्सा व धान की बोरी बरामद हुई है। थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि बीते 25/26 दिसम्बर की रात चोरों ने राजीव कुमार सिंह के दरवाजे पर रखे धान के 25 बोरे चोरी कर लिया था। अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। उपनिरीक्षक चंद्रशेखर प्रसाद मय हमराही संग गश्त पर निकले थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी क्षेत्र के नगवासी गाँव निवासी श्याम सुंदर केशरी तथा कोलेपुर गाँव के मूलचंद को गिरफ्तार कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...