संतकबीरनगर, दिसम्बर 1 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में धान खरीद में एसआईआर, मिल चयन और नियमों की बाधा भारी पड़ रही है। स्थिति यह है कि किसान परेशान हैं। क्रय केन्द्रों पर पहुंच रहे हैं, लेकिन उन्हे सुविधा नहीं मिल रही है और उन्हे निराश होकर लौटना पड़ रहा है। एसआईआर में व्यस्त लेखपाल किसानों का सत्यापन नहीं कर रहे हैं । वर्तमान समय में करीब दो हजार किसान सत्यापन के इंतजार में हैं। वहीं बड़ी संख्या में क्रय केन्द्र पर लाइन लगाए हुए हैं। क्रय केन्द्र प्रभारी मिल संचालित न होने के कारण खरीद नहीं कर रहे हैं। क्रय केन्द्र प्रभारियों की माने तो वे धान खरीद कर कहां रखें। यदि रखते भी हैं तो धान सूखने के कारण उन्हे नुकसान का सामना करना पड़ेगा। इस लिए जनपद में खरीद काफी सुस्त गति से चल रही है। टेमा रहमत में 18 किसानों से हुई 618 क...