रामपुर, नवम्बर 23 -- सरकारी धान खरीद में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े का किसानों ने आरोप लगाया है। उनका कहना है कि दूसरे किसानों की जमीन चुराकर केंद्रों पर राइस मिलर्स और बिचौलियों का धान तुलवाया जा रहा है। उन्होंने प्रदर्शन कर आंदोलन की रणनीति तैयार की। प्रदर्शन करने वालों में मोहम्मद तालिब, सिराज अली, आजाद सुलेमानी, खलील अहमद, मोहम्मद मुस्तकीम, नरोत्तम, भगत सिंह, इफ्तिखार अहमद, चौधरी राजपाल सिंह, मनजीत सिंह, सेवाराम, राजपाल, अशोक सागर, राम बहादुर यादव, बाल किशोर पांडे, दरबारी लाल शर्मा, कमल गंगवार रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...