हरदोई, दिसम्बर 26 -- हरदोई, वरिष्ठ संवाददाता। धान किसानों के सत्यापन में एसडीएम के डिजिटल हस्ताक्षर के दुरुपयोग के बाद एक बार फिर जिले में धान खरीद में अनियमितता चर्चा में आ गई है। जिम्मेदारों की भूमिका पर फिर सवाल उठा है। खास बात यह है कि इस बार भी शिकायत होने के बाद ही जिले के हाकिमों की नजर इस ओर गई। एक तरफ जहां विभागीय अधिकारी धान खरीद में पूरी पारदर्शिता का दावा करते रहे वहीं दूसरी तरफ मनमानी करने वालों की हरकतें लगातार सवाल खड़े करती गईं। अब किसानों को ऐसे मामलों में कार्रवाई का इन्तजार है। स्वदेशी जागरण मंच, किसान संघ, अधिवक्ता समिति समेत कई संगठनों ने धान खरीद में भ्रष्टाचार को लेकर दो बार कलेक्ट्रेट में ज्ञापन दिया। एक बार तो दर्जनों पदाधिकारी व किसान यूनियन के पदाधिकारी धरने पर बैठे। क्रय केंद्रों पर बिचौलियों की भरमार होने, अनिय...