दरभंगा, नवम्बर 28 -- लहेरियासराय। प्रमंडलीय आयुक्त कौशल किशोर की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रमंडल स्तरीय खाद्य एवं आपूर्ति को लेकर बैठक हुई। बैठक में दरभंगा, मधुबनी एवं समस्तीपुर जिले के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। आयुक्त ने तीनों जिलों के सहकारिता पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि धान खरीद में कहीं से भी शिकायत नहीं आनी चाहिए। सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य किसानों को देने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि किसानों को परेशान नहीं करें। धान खरीद के बाद यथाशीघ्र राशि उनके बैंक खाते में ट्रांसफर करना सुनिश्चित करें। नीलाम पत्र से जुड़े लंबित मामलों की विस्तृत समीक्षा की गई तथा सभी लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिये गये। ऑनलाइन राशन कार्ड आवेदन के त्वरित निष्पादन के भी निर्देश दिए। उन्होंन...