औरंगाबाद, नवम्बर 23 -- जिले में धान खरीद का कार्य सुस्त गति से चल रहा है। फिलहाल धान की कटनी में भी तेजी नहीं आई है। अगले कुछ दिनों में इसमें तेजी आने की उम्मीद है। राज्य स्तर से धान खरीद के लिए फिलहाल लक्ष्य नहीं तय किया गया है लेकिन पूर्व के लक्ष्य के आलोक में ही धान खरीदने काम शुरू कर दिया गया है। सरकारी क्रय केन्द्रों पर वर्तमान में लोग नहीं पहुंच रहे हैं। इधर बाजार में धान का मूल्य पिछले साल की तरह लगभग 2080 रुपए प्रति क्विंटल खुलने की उम्मीद जताई गई है। बताया गया कि अगले कुछ दिनों में खरीद में तेजी आएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...