बगहा, मार्च 18 -- बेतिया। राज्य में आबादी का बड़ा हिस्सा कृषि पर निर्भर है। नीतिश सरकार किसानों और कृषि विकास के प्रति बेहद संवेदनहीन बनी है। जिले में धान खरीद में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है। इसको लेकर किसान महासभा आंदोलन चलाएगा। उक्त बातेंकिसान महासभा के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार राव ने कही। वे अखिल भारतीय किसान महासभा की बैठक को संबोधित कर रहे थे। महासभा के जिला सचिव इंद्रदेव कुशवाहा ने कहा कि 2006 में एपीएमसी अधिनियम को निरस्त करके कृषि बाजार प्रणाली का निजीकरण किया । जिसके वजह से बिहार के किसानों को धान, गेहूं और सब्जियां सहित सभी फसलों के लिए सबसे कम कीमत मिल रही है। किसान नेता हरेराम यादव ने कहा कि धान 2300 रूपये प्रति क्विंटल है लेकिन बाजार समितियों की अनुपस्थिति में बिहार में किसानों को केवल 18 सौ रुपया प्रति क्विंटल मिलता है जो राष्...