पटना, दिसम्बर 1 -- सहकारिता मंत्री डॉ. प्रमोद कुमार ने धान खरीदारी और बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन फेडरेशन (वेजफेड) को लेकर सोमवार को समीक्षा बैठक की है। इस बैठक में विभाग के अधिकारियों को उन्होंने धान खरीद में तेजी लाने का निर्देश दिया। तिरहुत एवं पूर्णिया प्रमंडल के जिलों की धान खरीद की समीक्षा मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की। इसमें निबंधक, सहयोग समितियां, रजनीश कुमार सिंह, धान खरीद के राज्य स्तरीय नोडल पदाधिकारी संयुक्त निबंधक शंभू सेन के साथ तिरहुत एवं पूर्णिया प्रमंडल के संयुक्त निबंधक उपस्थित रहे। साथ ही इन प्रमंडलों के सभी जिलों के जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला अंकेक्षण पदाधिकारी, प्रबंध निदेशक, जिला सहकारी बैंक तथा बिहार राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम के जिला स्तरीय पदाधिकारी जुड़े रहे। मंत्री ने तिरहुत एवं पूर...