पटना, दिसम्बर 2 -- सहकारिता मंत्री डॉ. प्रमोद कुमार ने मंगलवार को दरभंगा, सारण एवं कोसी प्रमंडलों में धान खरीद की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सभी जिलों में धान खरीद कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। मंत्री ने कहा कि इसमें किसी प्रकार की देरी, अनियमितता या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि धान खरीद में लगे पदाधिकारी अवकाश स्वीकृति के बाद ही मुख्यालय छोड़ेंगे। उन्होंने 48 घंटे के भीतर भुगतान के निर्देश दिए। बैठक में निबंधक रजनीश कुमार सिंह, संयुक्त निबंधक शंभू सेन, समरेश कुमार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...