बगहा, नवम्बर 22 -- बेतिया। डीएम धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि धान की खरीदारी से लेकर चावल आपूर्ति में गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज होगी। घटिया चावल आपूर्ति करने पर मिलर के साथ-साथ एसएफसी के अधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी। वे शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में धान की खरीदारी में शामिल जिला सहकारिता पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, कोऑपरेटिव बैंक, मिलर, पैक्स व व्यापार मंडल के अध्यक्षों ,एसएफसी के एजीएम, क्वालिटी के अधिकारियों आदि की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि जिले में धान अधिप्राप्ति का कार्य पूरी पारदर्शीता और नियम संगत होनी चाहिए। किसी भी प्रकार की हेराफेरी, गड़बड़ी या किसान हितों से खिलवाड़ की स्थिति में दोषियों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि जहां शिकायत मिलेगी। वहां तत्काल जांच कर एफआ...