नोएडा, नवम्बर 10 -- दनकौर। दनकौर की अनाज मंडी में सरकारी धान खरीद केंद्र पर धान खरीद न होने से किसान परेशान हैं। सोमवार को किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओं ने धान न तुलवाए जाने पर संगठन के उपाध्यक्ष देशराज नागर के नेतृत्व में धरना दिया। उन्होंने कहा कि सरकारी धान केंद्र पर किसानों का धान पिछले 15 दिन से पड़ा है, जिसकी तुलाई नहीं हुई है। किसानों ने मंडी सचिव और अधिकारियों को चेतावनी दी है कि मंगलवार को पंचायत का आयोजन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...