पीलीभीत, अक्टूबर 12 -- धान की खरीद में पारदर्शिता और शुचिता के साथ प्रक्रिया कराने के लिए विभागीय अधिकारियों ने कंट्रोल रूम के नंबर सार्वजनिक किए हैं। ताकि किसानों को किसी भी तरह से समस्या होने पर इसके बारे में विभागीय अधिकारियों को बताया जा सके। इसके बारे में एक शिकायत निवारण पुस्तिका रजिस्टर भी बनाय गया है। दरअसल पिछले दिनों पूरनपुर क्षेत्र में धान खरीद को लेकर सामने आई तमाम तरह की समस्याओं के बाद एक किसान नेता को गोली मारने का मामला भी प्रकाश में आया था। इसके बाद भाकियू चढूनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने आकर डीएम ज्ञानेंद्र सिंह और एसपी अभिषेक यादव से मुलाकात की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...